https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 मई 2021

खाद्य मंत्री द्वारा अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों के लिए राशन मोबाईल एप लांच

इसे लागू करनें वाला मप्र देश पहला प्रदेश
,एक साथ पूरे प्रदेश में हुआ लागू

अनूपपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अस्थाई पात्रता पर्ची से प्रदान किए जाने वाले खाद्यान्न को सही व्यक्ति तक सही रूप से पहुंचाने के लिए देश में पहली बार मध्यप्रदेश में अनूठा प्रयोग किया गया है। जिसके तहत अस्थाई पर्ची के पात्र हितग्राही को ओटीपी जारी किया गया है। इस ओटीपी और पात्रता पर्ची को लेकर हितग्राही उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। जिसके तहत मोबाइल एप्लीकेशन का बनाया गया है जो आनलाईन के साथ आफलाईन भी कार्य करेंगा। शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों के लिए राशन मित्र मोबाइल एप एवं ओटीपी आधारित खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को लांच किया। इस मौके पर खाद्य मंत्री ने सांकेतिक रूप से कुछ राशन उपभोक्ताओं को आपदा खाद्यान्न राहत अस्थाई पर्ची सौंपी।

विदित हो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अस्थाई पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं कों राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मई, जून एवं जुलाई 2021 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत मई एवं जून 2021 कुल 125 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-१९ के संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में पात्रता पर्ची विहीन/छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र एवं स्थानीय निकाय के सत्यापन के आधार पर अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है। इन परिवारों को प्रमाणिक रुप से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने एवं वितरण को रीयलटाइम ट्रैक करने की दृष्टि से राशन मित्र मोबाइल एप व ओटीपी आधारित खाद्यान्न वितरण कराया जाना है।

इस प्रक्रिया में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा राशन मित्र एप डाउनलोड कर लॉगइन किया जाएगा। विक्रेता को यूजर/पासवर्ड राशन मित्र पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु हितग्राहीं के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी पासवर्ड भेजा जाएगा। हितग्राही द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करते समय ओटीपी पासवर्ड को उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को उपलब्ध कराना होगा तथा विक्रेता द्वारा ओटीपी पासवर्ड को मोबाइल एप में अंकित करने के बाद पीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण परिवार को किया जाएगा। इसमे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले खाद्यान्न की मात्रा की सूचना प्रथक प्रथक दर्शाई गई है।

उचित मूल्य की दुकान में पर्ची में अंकित क्यूआर कोड को स्कैन किया जावेगा तथा हितग्राही द्वारा प्रदत ओटीपी को डालने के पश्चात खाद्यान्न वितरण की जानकारी ऐप में अपडेट की जाएगी इसके पश्चात उस परिवार के किस व्यक्ति ने खाद्यान्न प्राप्त किया है का खाद्यान्न सहित फोटो भी ऐप में अपलोड किया जाएगा। मोबाइल एप्लीकेशन ऑफलाइन में भी कार्य करेगा। यह मोबाइल एप्लीकेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा विकसित किया गया है। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुभाष चंद्र ठाकरे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...