https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 मई 2021

रुद्रांश, गरिमा,महिमा की उपलब्धि से अनूपपुर हुआ गौरवान्वित

डाक्टर, इंजीनियर बन कर किशोरों को दिखाई राह

अनूपपुर। जिला बनने के बाद अनूपपुर का माहौल बहुत तेजी से बदला और बदलाव सकारात्मक है, इसके संकेत गाहे -बगाहे जिले को मिलने वाली उपलब्धियों से मिलता रहा है। बुद्ध पूर्णिमा, 26 मई को नगर के गणमान्य दो परिवारों के बेटे,बेटियों ने अपनी उपलब्धियों से परिवार के साथ जिले का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेन्द्र पंत की बड़ी बेटी गरिमा पंत ने एमबीबीएस की डिग्री श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा से तथा छोटी बेटी महिमा पंत ने विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से बीटेक (सीएसई) की डिग्री लगभग एक साथ प्राप्त कर परिवार में खुशियाँ बिखेर दीं।

इसी प्रकार से जिले के वरिष्ठ, ख्यातिलब्ध डा.आरपी सोनी के सुपुत्र रुद्रांश सोनी ने डाक्टर बन कर जिले का नाम रोशन किया है। डाक्टर सोनी अपने चिकित्सकीय पेशे में धैर्य, संतोष और खुशियाँ बांटने वाले चेहरे के रुप में जाने जाते हैं।  उनकी दो बेटियाँ अपनी मेहनत और योग्यता के बूते अच्छे पदों पर कार्यरत हैं और अब रुद्रांश ने भी सफलता हासिल कर ली है। रुद्रांश, गरिमा और महिमा की उपलब्धियों ने अपने परिवारों के साथ जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही रुद्रांश,महिमा और गरिमा की मेहनत,लगन से भरी इन सफलताओं ने जिले के हजारों छात्र - छात्राओं के सामने नई मिसाल प्रस्तुत की है। शुभ चिंतकों ने इस उपलब्धियों पर बधाई ,शुभकामनाएँ दी हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...