https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 मई 2021

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

हड़ताल के दूसरे दिन जिलें में टीकाकरण कार्य हुआ प्रभावित

अनूपपुर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर 24 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। जिसे लेकर बुधवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मांगो का ज्ञापन सौंपा और इस पर विचार करनें का अग्रह किया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर दूसरे दिन 25 मई को वापस नहीं लौटा कार्यलय सूने रहें। इसकी वजह से नियमित टीकाकरण समेत अन्य सेवायें प्रभावित हुई है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने का आवश्वासन दिया था, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर 5 जून 2018 को नीति भी तैयार की गई थी, लेकिन इस नीति पर अब तक अमल नहीं किया जा सका है। कर्मचारी संघ नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान दिया जानें की मांग सहित निकाले गये पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों के बहाली की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी का मानना हैं कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे कोविड काल में अपनी सेवायें देने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपने परिवार का भरण-पोषण कर किया हैं और कर रहें।


हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी बुधवार को खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मो. साजिद खान, उपाध्यक्ष जय कुमार, शिवम तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों रहें।  जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल के कारण चल रहे नियमित टीकाकरण में भी प्रभाव देखा गया। कई जगहों पर घंटो विलंब के बाद टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो सका साथ ही जिले में टीकाकरण कार्य प्रभावित रहा है।

 

1 टिप्पणी:

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...