https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 मई 2021

ग्रमीण क्षेत्रों में मुनादी करा कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील


ग्रमीण क्षेत्रों में मुनादी करा कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से शहर ही नहीं अब गांव में भी पैर पसार रहा हैं। जिसे देखते हुए ग्रमीण क्षेत्रों में करोना संक्रमण से बचाव के लिए सर्तक रहने ग्राम पंचायात द्वारा मुनादी कराई जा रहीें हैं।

अनूपपुर जनपद के ग्राम पंचायत दैखल में मंगलवार को ग्रमीणों व कोरोना वांलेटियर्स ने ग्रमीणों का वाद्ययंत्र टिमकी बजाकर मुनादी कराते हुए लोगों से सुरक्षा बरतने  हुए घरों से बाहर नहीं निकलनें की अपील की गई।

ग्राम पंचायत दैखल में टिमकी (डुग्गी) बजवाकर पंचायम के लोग और वांलेटियर्स ने बांकाटोला एवं दैखल  में मुनादी कराई और घरों से बाहर नहीं निकलनें,मास्क उपयोंग करनें,बार-बार हाथ धोंने की बात कहीं गई। इस दौरान पंपायत सचिव सतानंद शार्मा, तीरथ पुरी, कोरोना वांलेटियर दिगंबर शार्मा मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...