https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 मई 2021

सांसद ने एसईसीएल के सीएसआर मद से जिला चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाये जसने लिखा पत्र

एक करोड़ दस लाख से आक्सीजन प्लांट, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाओं का होगा विस्तार

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आक्सीजन प्लांट सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक एक करोड़ दस लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिये सांसद हिमाद्री सिंह ने एसईसीएल सीएसआर मद की राशि का अनुमोदन करने कलेक्टर सोनिया मीणा को पत्र लिखा है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी अनुसार सांसद ने कलेक्टर को 22 मई को प्रेषित पत्र में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय हेतु पीएसए आक्सीजन प्लांट हेतु 50 लाख, 50 आक्सीजन कांसट्रेटर हेतु 30 लाख, 2 एंबुलेंस हेतु 10 लाख एवं 100 आक्सीजन सिलेंडर हेतु 20 लाख, कुल राशि एक करोड़ दस लाख रुपये एसईसीएल के सीएसआर मद से स्वीकृत करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सांसद कोयला एवं खान मंत्रालय संबंधी स्थायी समिति की सदस्य भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...