https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 मई 2021

परिवहन के अभाव में खाद्य मंत्री के गृह जिलें की 140 दुकानों पर नहीं पहुंचा अनाज

जिले की राशन वितरण योजना फेल,हितग्राहियों के के साथ छल

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे से खाद्यान्न योजना से जुड़े हितग्राहियों को सुरक्षित बचाए रखने शासन द्वारा तीन माह का अनाज एक साथ वितरण कराने की योजना बनाते हुए वितरित के आदेश जारी किए गए थे। जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिलों में खाद्यान्न योजना से जुड़े हितग्राहियों को अप्रैल,मई और जून माह का एक मुश्त तीन महीने का नि:शुल्क अनाज वितरित किया जाना था। खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह जिलें अनूपपुर के चारो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में संचालित शासकीय 306 राशन की दुकानों से 1 लाख 40 हजार हितग्राहियों को तीन महीने का अनाज एक साथ उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिले के 306 शासकीय दुकानों में से 140 दुकानों पर अनाज का भंडारण ही नहीं पहुंचाया गया है। जिसके कारण यहां अनाज लेने वाले हितग्राहियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हितग्राही अपने नजदीकि दुकानों के रोजाना चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दुकानदार आज और कल आने की बात कह उसे वापस लौटा रहे हैं। जबकि जिले में अनाजों का भंडारण हैं, लेकिन परिवहन के अभाव में हितग्राहियों के हिस्से की अनाजों को राशन की दुकानों तक नहीं पहुंचाया गया है। इनमें अनूपपुर विकासखंड के 56 दुकानों में से 33 दुकान, कोतमा में संचालित 41 राशन की दुकान में से 23 दुकान, जैतहरी में 88 दुकानों में से 25 दुकान और पुष्पराजगढ़ के 121 दुकानों में 59 दुकानों में मई और जून माह का राशन पहुंचा ही नहीं हैं।

विदित हो कि तीन माह के राशन वितरण में जिला प्रशासन द्वारा ने खाद्यान्नों के कालाबाजारी या हितग्राहियों को कम उपलब्ध पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक के साथ स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार, उपपंजीयक सहकारिता-सहकारी समितियों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। जहां उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राशन का वितरण किया जाना था। हितग्राहियों से थम्ब मशीन पर पहचान लगवाते हुए राशन वितरण के लिए रजिस्टरों में वितरण की जानकारी भी भरी जानी थी। लेकिन अब सारा वितरण गोलमाल हो चला है।

विकासखंडों में हितग्राहियों की संख्या

अनूपपुर विकासखंड में 23343, जैतहरी 41486, कोतमा 13337 एवं पुष्पराजगढ़ में 51543 हितग्राही है, जबकि नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में 1899, जैतहरी 1135, बिजुरी 2307 अमरकंटक 916, पसान 1929 तथा कोतमा 2727 हितग्राही हैं।

परिवहन के अभाव में गोदामों से नहीं हो रहा उठव

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के गोदामों में भंडारित आवंटित अनाजों के उठाव के लिए परिवहन की पर्याप्त सुविधा नहीं है। बताया जाता है कि खाद्यान्नों के परिवहन में लगाए गए ठेकेदार द्वारा अनूपपुर जिले के अलावा अन्य जिलों का भी खाद्यान्न वितरण सम्बंधित कार्य किया जाता है। जिसमें ठेकेदार द्वारा एक ही गाड़ी का उपयोग अनूपपुर जिले के साथ साथ अन्य जिलों के भी करता है। जिसके कारण समय पर वाहनों की उपलब्धता नहीं होने के कारण गोदामों से राशन की दुकान तक अनाजों का वितरण नहीं हो पा रहा है।

जिले में मई और जून के लिए आवंटन और प्राप्त अनाज

गेहूं 3500871 आवंटन (किग्रा) भेजा गया 2894343.51 कुल 2789008,चावल आवंटन (किग्रा) 2727159 भेजा गया 1859581 कुल 1797727,शक्कर आवंटन (किग्रा) 29716 भेजा गया 23776 कुल 23313,नमक आवंटन (किग्रा) 277505 भेजा गया 208083 कुल 202324 हैं। पीएमजीकेएवाय गेहूं आवंटन (किग्रा) 5644783 भेजा गया 1757733.92 कुल 1189535.92 शामिल हैं।

जिला खाद्य एवं अपूर्ती अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्यान उठाव की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया गया हैं,जिसके बाद परिवहनकर्ता ठेकेदार को नोटिश एवं नागरिक आपूर्ती निगम के प्रबंधक को दो दिन में ही व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गयें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...