https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 मई 2021

कोतमा में आंधी तूफान से हुए नुकसान का मूल्यांकन कर दें मुवावजा- प्रभारी मंत्री


खाद्य मंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश

अनूपपुर। जिले में लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया हैं जिससे मानव जीवन प्रभावित हुआ हैं। गुरूवार की शाम कोतमा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ जिसे देखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर से फोन से चर्चा का क्षति को आंकलन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

गुरूवार की शाम कोतमा सहित आसपास क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ। इस कहर में कई वृक्ष जगह-जगह टूट कर गिरने से विद्युत आपूर्ती में बाधा पहुंचने से रात भर कई क्षेत्रों में अंधेरा रहा। जहां शुक्रवार को काम जारी हैं। आंधी तूफान के साथ बारिश से पूरा घरों में लगी छप्पर के उड़ गयें है। जिसपर प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर एवं एसडीएम कोतमा को दूरभाष से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया और इइसे हुई क्षति का सर्वेक्षण करानें एवं किसानों एवं गरीबों की हुई क्षति का आकलन कर समय से मुआवजा देने के निर्देश दियें। जमीनी स्तर पर हुए आम जनता के नुकसान का सही मूल्यांकन करनें की बात कहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों की अधिक से अधिक मदद करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...