कलेक्टर ने जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेन्टर का किया औचक निरीक्षण
अनूपपुर। नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने बुधवार की शाम जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड में प्रदान की जा रही स्वास्थ सुविधाओं को देखा। फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं खान पान के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से विस्तार से जानकारी ले निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार रखने की हिदायत दी।
इसके बाद कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर में चल रहे कोविड केयर सेंटर का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेंटर में भर्ती मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और भोजन व्यवस्था के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने वहां भर्ती एक महिला मरीज से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की। दवाइयों, भोजन एवं नाश्ता व्यवस्था तथा उनके प्रति स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने महिला मरीज को जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें