https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 मई 2021

जंगली सुअर का शिकार करनें वाले 5 आरोंपी गिरफ्तार,भेजें गये जेल

जंगली सुअर का शिकार करनें वाले 5 आरोंपी गिरफ्तार, भेजें गये जेल

अनूपपुर घायल जंगली सूअर को मारकर खाने वाले 5 अरोपियों को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को वन परिक्षेत्र बिजुरी के दुल्हीबांध में पतेराटोला निवासी मुकेश चौधरी पिता विशालू चौधरी के घर से तेल में तला हुआ मांस एक गड़ासा,खून लगी कुल्हारी बरामद करते हुए आरोपी की निशानदेही पर कमलेश चौधरी,चेतन अगरिया, सुमित अगरिया एवं विजय अगरिया को गिरफ्तार कर कोतमा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

जानकारी अनुसार वन क्षेत्र बिजुरी के निगवानी सर्किल अंतर्गत दुलही बांध बीट में कक्ष क्रमांक पीएफ 554 में 26 मई की सुबह जंगल से गांव की ओर आये जंगली सूअरों के समूह पर आवारा कुत्तों ने हमला कर एक जंगली सूअर घायल कर दिया। घायल स्थिति में भाग न पाने के कारण कंछ ग्रामीणों द्वारा उसे घेर कर मार दिया और मांस को आपस में बाट कर खा गयें। घटना की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक निगवानी भीमसेन शुक्ला बीट गार्ड दुलहीबांध प्रदीप उपाध्याय वन अमले के साथ पतेराटोला निवासी मुकेश चौधरी के घर से 1 किलो तेल में तला हुआ मांस एक गड़ासा, खून लगी कुल्हारी बरामद करते हुए आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...