https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 मई 2021

कोरोना की दूसार लड़ाई के लिए मास्क हैं जरूरी- पुलिस अधिक्षक


ग्रमीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को दी समझाईस

अनूपपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा हैं। इसके बाद भी ग्रमीण क्षेत्रों में पालन नहीं हो रहा जिस पर बुधवार को पुलिस अधिक्षक एमएल सोलकी ने कोतमा अनुविभाग के ग्रामीण क्षेत्र बुरहानपुर, पिपरिया, बेलाकछार, फुनगा में सरपंच, जनप्रतिनिधी, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग करने अपने लोगों को जागरूक करने की बात कहीं।

पुलिस अधिक्षक ने कहा कि कोरोना की दूसार लड़ाई के लिए मास्क जरूरी हैं इसके उपयोग के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। साथ ही मेडिकल कोविड किट प्राप्त कर उपयोग की समझाइस भी दी। ड्युटी में तैनात पुलिसकर्मियों से भी बातचीत के दौरान सावधानीपूर्वक ड्युटी करने, मास्क, सेनेटाईजर, फेसशील्ड का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सेवा करने की समझाईस दी। साथ ही कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन,एसडीएम कोतमा, एसडीओपी कोतमा, थाना प्रभारी कोतमा,बिजुरी उपस्थित रहें।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...