https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 मई 2021

कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता नहीं होगी बर्दाश्त-कलेक्टर

अधिकारी अपने कत्र्तव्यों का तत्परता,मेहनत एवं निष्ठा से निर्वहन करने की दी सलाह

अनूपपुर। अपने विभागीय कत्र्तव्यों का तत्परता से मेहनत, लगन और निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। कार्य में कहीं कोई चुनौती है, तो बताएं, मेरा पूरा सहयोग मिलेगा। लेकिन कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को जिला अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहीं। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें अधिकारियों से अच्छे कार्यों की दरकार है। अगर कहीं चलेंज है, तो उन्हें बताने में संकोच न करें, इसमें उन्हें उनका पूरा सहयोग मिलेगा। परन्तु कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, गैर जिम्मेदारी, एवं उदासीनता बरतने के कृत्य को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे अधिकारियों के विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में कलेक्टर की शक्तियों का इस्तेमाल करने में तनिक भी नहीं हिचकिचाया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि मैं टीम भावना से काम करना पसंद करती हूँ। इसलिए सभी अधिकारी टीम भावना से बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश करें। कोरोना संक्रमण से निपटना प्राथमिकता होगी। लेकिन साथ में अन्य सामयिक कार्यों को भी निष्पादित किया जाएगा। जिला अधिकारी स्वयं क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्यों की मानीटरिंग करें तथा अपने मैदानी अमले को अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यालयों में आने वाला स्टाफ और अन्य लोग मास्क लगाकर ही आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...