https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 मई 2021

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मिलजुल करें काम - कलेक्टर

ग्राम स्तर पर किल कोरोना टीमों को सख्ती से सक्रिय करने की हिदायत,बढऩे पर सीईओ होंगे जिम्मेदार

अनूपपुरजिलें को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त करने क्षेत्र में दौरा कर यह देखें कि किल कोरोना टीमें अच्छी तरह अपना कार्य कर रही हैं अथवा नहीं। ग्राम स्तर पर किल कोरोना टीमों को सक्रिय किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि नए प्रकरण ना पनपने पाएं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि अगर उनकी पंचायतों में कोरोना संक्रमित प्रकरण की संख्या बढ़ती है, तो उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा। जबकि किसी पंचायत में होनेे पर क्षेत्र की किल कोरोना टीम को जवाबदारी तय की जायेंगी। शनिवार को नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा अधिकारियों की पहली बैठक और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते कहीं। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसी राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने जनपद अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में जाएं और वहां अमले द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों को देखें। लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, होम आइसोलेट लोगों को घर में ही रहने तथा संक्रमण रोकथाम के उपायों का पालन करने के लिए समझाएं। प्रकरणों में कमी आने पर बैठे ना रहें, बल्कि सक्रिय रहें और किल कोरोना अभियान को सतत रूप से चलाते रहें। अनुविभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि पॉजिटिविटी रेट कम करने के लिए इस तरीके से प्लान किया जाए कि संक्रमण देखते ही संबधित व्यक्ति का उपचार शुरू हो जाए। उसके परिवार के सदस्यों को भी दवाइयां दी जाए।

कलेक्टर मीणा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या कम भी हो जाए, तो गंभीरता से किल कोरोना टीमों को सक्रिय रखा जाए। अगर इसमें तनिक भी ढिलाई बरती, तो नए केस पनप सकते हैं। संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखने, उनका उपचार करने तथा उन्हें दूसरे व्यक्तियों के संपर्क में आने से रोकने पर ही संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि सरपंचों एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रहने और उपचार लेने के लिए प्रेरित कराएं। अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व स्वयं भी किल कोरोना टीमों के कार्यों को देखें और उन्हें सौंपे गए कार्यों को पूरा करने हेतु सक्रिय करें। टीमों के माध्यम से पता करें कि संक्रमित मरीज किन-किन लोगों से मिले हैं। जागरूकता लाने का काम भी करें तथा लोगों को जागरूक करने में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जाए। सीमावर्ती जिले की सीमा पर सतत नजर रखें। दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण ना फैलने पाए।

कलेक्टर ने कहा कि किल कोरोना टीम के सदस्य सुनिश्चित करें कि जो लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का टीके के लोगों को समझाया जाए और वहां शिविर लगाकर टीके लगवाए जाएं। अगर टीके के प्रति लोगों में भ्रांतियां हैं, तो सरपंच एवं सचिवों के माध्यम से लोगों को समझाईश दिलवाकर इन भ्रांतियों को दूर कराया जाए। निरंतर सैम्पलिंग, टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। कॉलरी क्षेत्र में भी नजर रखने और वहां इसकी रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...