सडक़ किनारे मृत मिले चीतल और सियार,अज्ञात वाहनों की ठोकर मरनें की अशंका
अनूपपुर। शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर छीरापटपर एवं ऊर्जावन के समीप अज्ञात वाहनों की ठोकर से नर चीतल एवं मादा सियार मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना राहगीरों ने अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल एवं छोटे लाल यादव को दी गई। इसके बाद जानकारी उप वनमंडला अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी को दी गई जिस पर बीट मुख्यालय जमुड़ी के वनरक्षक बीट सहायक एवं चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे।
वन परीक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी बीट में अंतगर्त छीरापटपर के जंगल में सडक़ किनारे नर चीतल एवं मादा सियार मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना पर मौके में पहुंचे एसडीओ ने बताया कि बीट गाड जंगल में ही है जबकि वह सूचना के लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचा। शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर विभिन्न तरह के वन्य प्राणियों की अधिकता होने से ग्रीष्म काल पर पानी की तलाश में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा पर स्थित बकान नदी में जाते हैं इसी दौरान तेज गति से वाहनों के चलने के कारण निर्जीव वन्य प्राणी दुर्घटना का शिकार होकर मृत स्थिति में घंटों पड़े रहते हैं जिसे देख आसपास घूम रहे शिकारी कुत्ते लावारिस पड़े वन्य जीवो के शवो को नोच नोच कर अपना आहार बनाते हैं। वहीं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बीट मुख्यालय में बीट गार्ड के न रहने के कारण तथा सूचना तंत्र कमजोर होने से किसी भी तरह की सूचना नहीं मिल पाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें