https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 मई 2021

अधिमान्य ही नहीं जमीनी पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए- फुन्देलाल सिंह

विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गैर अधिमान्य को शामिल करनें की मांग

अनूपपुर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया यह अच्छी बात हैं किन्तु गैर अधिमान्य पत्रकार भी कोरोना के बीच कार्य कर रहें हैं तो उनके बीच यह भेदभाव क्यों पत्रकार एक है उसमें बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए।

विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि अधिमान्य पत्रकारों प्रदेश में गिनती के हैं इसके साथ ही जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हजारों पत्रकारों भी हैं जिन्हे कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया है उसका विरोध नहीं है स्वागत है। लेकिन वास्तविकता में देखा जाए तो पत्रकार एक है उसमें बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले हजारों पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर मैदानी स्तर पर कार्य करते हैं। मेरे जिले के अंतर्गत ही भयावाह कोरोना का प्रकोप होने के बाद भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडि़तों की जानकारी एकत्रित कर शासन प्रशासन के ध्यान में लाकर कमियों को पूरा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

फुन्देलाल सिंह ने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में पत्रकार भी एक ऐसा वर्ग है जो सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इसलिए इन्हें भी बिना किसी भेदभाव के कोरोना योद्धा माना जाए और सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएं जो अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारी को दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 1150, जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 2200 और तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकारों की संख्या 900 इस प्रकार कुल 4250 अधिमान्य पत्रकारों के लिए निर्णय लिया है एवं प्रदेश के हजारों पत्रकारों को आपने निराश कर दिया है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अपनी उदारवादी सोच रख सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...