https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 मई 2021

मप्रराक संघ ने कारोना से बचाव के लिए कलेक्टर को सौंपा ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपयोगी समग्री

मप्रराक संघ ने कारोना से बचाव के लिए कलेक्टर को सौंपा ऑक्सीमीटर सहित अन्य उपयोगी समग्री

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर ने लोगों से मदद की अपील के बाद मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अनूपपुर ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से जिला चिकित्सालय को ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर और मास्क सौंपा।

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन आमजन सभी इस रोकथाम एवं एवं उपचार हेतु प्रयासरत हैं शासन प्रशासन के अतिरिक्त कई संगठनों ने इस महामारी के रोकथाम के लिए सहयोग स्वरूप राशि, चिकित्सा उपकरण, आवश्यक सामग्री, प्रदाय कर अपनी अपनी सहभागिता निभाने का प्रयास किया है। जिस पर 31 मई को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कर्मचारियों के सहयोग से 21 ऑक्सीमीटर, 100 मास्क एवं सैनिटाइजर कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.एससी राय एवं कोरोना प्रभारी डां.एसआरपी द्विवेदी को सौंपा।

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की इस पहल की सराहना करतें हुए कलेक्टर ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि आगे भी कर्मचारी सहयोग करते रहेंगे। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ से अवध राज सोलंकी, बीपी तिवारी, सीपी तिवारी अभिलाष शुक्ला संजय मिश्रा, दिनेश प्रजापति, सविता जयसवाल,पूनम तिवारी सहित जिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...