https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 मई 2021

जिस गांव में संक्रमित नहीं वहां कोरोना मुक्त का बोर्ड लगायें- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


जनप्रतिनिधियों को घर-घर जाकर कोरोना और मिल रहें राशन की ले जानकारी

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर यह देखना होगा कि वहां कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं हैं। जहां भी संक्रमित व्यक्तियों का पता चले, तो उन्हें फौरन कोविड केयर सेंटर में पहुंचाना होगा। यदि इसमें जनप्रतिनिधि सहयोग देते हैं, तो जिले में शीघ्र कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। मंगलवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र समेत नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में सासंद हिमान्द्री सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोंलकी, पूर्व विधायक दिलीप जैसवाल,मनोज अग्रवाल, सुदामा सिंह, नपा अध्यक्ष पसान,कोतमा,जनपद अध्यक्ष कोतमा सहित समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यदि किसी घर में कोई व्यक्ति सर्दी, जुकाम, खांसी से ग्रस्त मिलता है, तो उसको मेडिकल किट अवश्य दिलवाई जाए। कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा होने के कारण यहां के लोगों और वहां के लोगों का इस क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए प्रशासन को यह देखना होगा कि इधर के लोगों की उधर और उधर के लोगों की इधर आवाजाही ना हो सके। कोल माइंस क्षेत्र में एसईसीएल के अस्पताल को संसाधनों के साथ दुरुस्त रखने के एसईसीएल प्रबंधन को निर्देश दिए, ताकि वहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।

टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों की अरुचि के मुद्दे पर कहा कि आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य टीकाकरण से होने वाले फायदे और उसको ना लगवाने से होने वाले नुकसान संबंधी पर्चे लोगों में बटंवाए। जिससे भ्रांतियों का निराकरण हो सके। कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग कराई जाए, दवाइयां बंटवाई जाएं और संक्रमितो का कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज किया जाए। सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

जिस गांव में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है, वहां कोरोना मुक्त गांव का बोर्ड लगवाया जाए। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों समेत कुल 24 श्रेणीयों में चिन्हित व्यक्तियों को पांच माह के लिए 25 किलो के मान से नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों गांव-गांव जाकर देखें कि पात्र व्यक्तियों को यह राशन मिल रहा है कि नहीं।

कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जिले में कोरोना की सकरात्मक दर में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन इसके बावजूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें जरा सी लापरवाही पर कोरोना फिर लौट सकता है। होम आइसोलेट मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ले जाएं। जिले में किल कोरोना अभियान-४ शुरू हो चुका है। इसलिए मेडिकल किटों का वितरण जारी रहेगा। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कमेटी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...