https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 मई 2021

बेसहारा परिवारों को सहारा देगा मुख्यमंत्री का निर्णय- बृजेश गौतम

भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्रवार्ता में गिनाई सरकार और विधायक की मदद

अनूपपुरभारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर से लेकर जिला और ब्लॉक तथा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को साथ लेकर किए जा रहे कार्यों तथा अनूपपुर जिले मे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संक्रमण के दौरान जनहित में किए गए जो कार्यो सहित सरकार और विधायक द्वारा दी गई मदद को शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता कर गिनाया।

जिला अध्यक्ष बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना संकट के दौरान पीडि़त, दुखी, परेशान और लाचार लोगों की चिंता करती रही है। सरकार समाज को साथ लेकर जिस तरह से काम कर रही है, उसके अच्छे परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। कोरोना संकट में बेसहारा हुए परिवारों को सहारा देने,पीडि़त परिवारों के मुश्किलों को कम करने और नया जीवन शुरू करने में मदद मिलेगी। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई से पूरे समाज को जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन करता हूं।

जिलाध्यक्ष गौतम ने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल ने ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, मुफ्त राशन तथा नि:शुल्क शिक्षा आदि की घोषणा की है, वह निश्चित रूप से इन परिवारों को नया जीवन शुरू करने का उत्साह देगी। प्रदेश सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के लिए  एक करोड़ 2 लाख, सिटी स्कैन के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ,दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था आपदा प्रबंधन हेतु जिले को 3 करोड़ रुपए का आवंटन, 3 माह का नि:शुल्क राशन राज्य सरकार द्वारा और 2 माह का केंद्र सरकार द्वारा  तय किया गया है जो जनता के लिए हितकर है। इसके साथ ही विधायक अनूपपुर एवं प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विधायक निधि से 27 लाख, सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस, 8-8लाख के दो एंबुलेंस,10 ऑक्सीजन कंसटेंट के लिए 5 लाख, 100 ऑक्सीजन फ्लो मीटर के लिए 3 लाख इसके अलावा जीवन उपयोगी औषधि के लिए 5 लाख की राशि दी है। इसके साथ ही बिसाहूलाल सिंह ने स्वयं के खर्चे 8लाख की एंबुलेंस एवं जरूरतमंदों को समय-समय पर अन्य प्रकार की मदद कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी परिवार के द्वारा कोरोना संक्रमण के इस महामारी के दौर में  आम जनता की मदद के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, नाश्ता,मेडिकल सहायता के अलावा मरीजों को रात्रि भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता कोतमा नगर को धर्मेंद्र मोहनी वर्मा एवं मनीष गोयनका के द्वारा नगर के दो अलग-अलग एंबुलेंस दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...