नागरिकों ने की शिकायत
अनूपपुर। अमरकंटक के वार्ड नं 6 गुम्माघाटी में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर तार की फेंसिंग कर बिजली का करेंट दौड़ाकर जगली जानवरों सहित अन्य लोगों को मारने की अंशका को देखते हुए स्थानिय नागरिको ने को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक को शिकायती पत्र सौंप कर भूिम अतिक्रमण मुक्त करानें की मांग की हैं।
स्थानिय नागरिको ने सौंपे गयें शिकायती पत्र में कहा हैं कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वार्ड नं 6 गुम्माघाटी एवं शंभूधारा जाने वाले मार्ग में मैगजीन कहे जाने वाले जगह पर भी लगभग 10 एकड़ भूमि कब्जा किया गया है। जहां कभी हिंडाल्को माइंस के बारूद रखी जाती थी। हालांकि हिंडालको में बने हुए अधिकतर मकानों को नहीं तोड़ा है अभी भी यहां बहुत से मकान है। जिस अज्ञात वयक्ति द्वारा 10 एकड़ भूमि पर कब्जा जमा चारों तरफ तार की फेंसिंग करा बिजली का करेंट दौड़ाया हैं जिससे जंगली जानवरों के साथ मानव जीवन को खतरा हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणकारी व्यक्ति बंगाल का हैं जो यहां आकर स्थानिय ग्रमीणों की सहायत कर अपने पक्ष में कर लिया हैं। नोटिस दिया गया हैं। कोविड के कारण 15 जून के बाद अतिक्रमण हटायें जाने की कार्यवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें