https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 मई 2021

कोरोना टीकाकरण के लिए युवाओं में जोश,लगाने के बाद वैक्सीन लगाने की अपील

 

कहां जीवन के लिए जरूरी टीका, सभी लगवाएं स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता प्रभाव

अनूपपुर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कारोना टीकाकरण में युवाओं का जोश टीकाकरण केंद्र केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को देखने को मिला। पहला टीका लगानें वाली आंचल शुक्ला ने युवा साथियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलायें जा रहें किल करोना अभियान में सहयोग कर शासन द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को उपलब्ध कराई गई कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण केंद्र में पहुंच कर टीका आवश्य लगवायें। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं ना ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर किसी तरह की लापरवाही न करें और इसका दोनों डोज सभी लोग अवश्य लगवाएं।


हिमांशु बियानी ने कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अपने हम उम्र साथियों से अपील की कि डरे नहीं सभी आगे आकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज अभी एवं दूसरी डोज निर्धारित किए गए दिनों में लगवाएं। इससे किसी तरह का कोई नुकसान या परेशानी नहीं होती।

दोनों ने अपील की साथ ही टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है यदि ज्यादा ही जरूरी घर से बाहर निकलना है तो डबल मास्क का उपयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...