https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 मई 2021

ग्रापं धुम्मा में अबतक नहीं पहुंची कोरोना की आहट, बचाने ग्रमीणों ने लगाया अवरोध


अनूपपुर
। अनूपपुर जनपद पंचायत का ग्राम पंचायत धुम्मा वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में ग्रीन जोन में शामिल हैं। जिले में रोजाना मिल रहे सैकड़ो संक्रमित व्यक्तियों के बाद भी इस पंचायत में कोरोना की आहट नहीं दिखाई दी। धुम्मा की 9 पंचायतों में बसे 900 सैकड़ा से अधिक आबादी अब भी सुरक्षित हैं। वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकरण में अब ग्रामीणों ने पंचायत को सुरक्षित बनाए रखने खुद ही जिम्मेदारी ले ली है। बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत के सभी प्रवेश मार्ग सहित अन्य छोटे रास्ते अवरोध लगा दिया है। और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद सम्भाल ली है।

एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि ग्रीन जोन में शामिल इस पंचायत को बचाने वहां के सचिव और सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। आगे आने वाले समय में कोरोना का संक्रमण पंचायत में ना हो इसलिए सभी रास्ते में अवरोध लगाकर दूसरे जगह के लोगों को आने जाने से प्रतिबंधित कर दिया है। और लोगों से अपील कर रहे हैं कि पंचायत के लोग सब अपने अपने घर में रहे, मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। पंचायत सचिव रेखा शुक्ला ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग बदरा और देवगवां को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुछ ग्रामीणों की टोली निगरानी बनाए हुए हैं, बाहरी लोगों के प्रवेश को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...