https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 मई 2021

ट्रेलर वाहन का नंबर बदल कर रहे थे कोयला का अवैध परिवहन, तीन गिरफ्तार

8 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्घ,रैकी में लगी पिकअप भी जब्त

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरहरा रेलवे क्रासिंग के पास 29 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोयला का अवैध परिवहन करते एआर कोल कंपनी के ट्रेलर वाहन एवं रैकी कर रहे पिकअप वाहन को जब्त करते हुए 8 लोगो के खिलाफ धारा 379, 414, 467, 468, 471, 120 बी एवं 4/2 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्घ कर तीन लोगो जिसमें ट्रेलर चालक 20 वर्षीय राजकुमार यादव पिता कमलेश यदव निवासी बरहाटोला,उम्र 46 वर्षीय संजय मिश्रा पिता बाबू लाल मिश्रा निवासी पसान एवं उम्र २१ वर्षीय यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से ट्रेलर वाहन सहित 32.770 टन से भरा कोयला व पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।


जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर के बुम्म बेरियर से ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 एव्ही 9592 अवैध कोयला लोड कर बिलासपुर की तरफ जाने वाले है। इसके साथ ही ट्रैलर वाहन का नंबर फर्जी है जिसपर कूटरचना करते हुए बदला गया है। जबकि वाहन का सही नंबर सीजी 10 एव्ही 9894 है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे क्रासिंग देवहरा के पास रेड कार्यवाही करते हुए उक्त कोयले से लदा ट्रेलर वाहन एवं रैकी कर रहे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एएल 7002 को रोका गया तथा चालक राजकुमार यादव से ट्रेलर वाहन में लोड कोयले से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखा गया। वहीं रैकी कर रही पिकअप वाहन से संयज मिश्रा एवं बाबूलाल मिश्रा तथा यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा को पकड़ कर पूछताछ की गई। जहां उन्होने उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एव्ही 9594 के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे सीजी 10 एव्ही 9892 में बदल कर धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर से कोयला चोरी कर बिलासपुर ले जाना कबूल किए। जिसके बाद चचाई पुलिस ने चालक राजकुमार यादव, संजय मिश्रा, यशचंद्रा सहित मैनेजर गज्जू सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह, ट्रेलर वाहन मालिक,धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर का बुम्म बैरियर का व्यक्ति, कांटा घर में कार्यरत कर्मचारी, टायरेक्स लोडिंग ऑपरेटर के खिलाफ मामला पंजीबद्घ किया गया है। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी चचाई बीएन प्रजापति सहित उपनिरीक्षक संजय खल्को, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी, आरक्षक शेख रसीद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...