ग्रमीणों में जागरूकता के अभाव में टीकाकरण से हो रही दूरी, लोगों टीके को लेकर भ्रंतिया
अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का फैलाव शहरी आबादी को छोडक़र अब ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रही हैं। शहरों को रोजमर्रा की खाने-पीने की सामग्री आपूर्ति गांवों से होती हैं। अगर अभी नहीं रूका तो आने वाले दिनों में ग्रमीण क्षेत्रों की स्थिति गंभीर होगी। जिला प्रशासन इस लहर को अपने रोकने के लिए थोक सब्जी मंड़ी का समय बदल कर प्रात: 3 से 5 बजे तक मात्र दो घंटे का किया हैं जिससे यह होगा कि अब जिले थोक में लेना होगा वहीं जायेगा। बाकी शहरी क्षेत्रों में प्रात: 9 से 12 बजे तक घूम-घूम कर बेंचने वालों से ले। इससे कोरोना संक्रमण का फैलाव कम होगा और पैन तोडऩे में कामयाबी मिल सकती हैं। माह मई के कोरोना जांच रिर्पोट पर नजर डाले तो ग्रमीण क्षेत्र में 16 दिनों से शहर से दो से तीन गुना संक्रमिलो की संख्या में बढ़त्तोरी हुई हैं। जहां 1 से 16 मई कोरोना जांच रिर्पोट में ग्रमीण क्षेत्रों में 1924 और शहरी क्षेत्रों में 779 संक्रमित हुए। इन आंकड़ो को देखने से लगता हैं ग्रमीण क्षेत्रों में और अधिक कड़ाई की आवश्कता हैं।
टीकाकरण को लेकर भ्रंतिया
ग्रमीण क्षेत्रों में संक्रमण बढऩे को कारण जागरूकता की कमी जिलें में हो रहें टिकाकरण में लोगों की बेरूखी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहा एक भी व्यक्ति ने टीकाकरण नहीं कराया हैं। जिलें में 26 टीकाकरण केंद्र बनायें गयें हैं जिसमें अनूपपुर विकाशखड़ में 7 जैतहरी 4 कोतमा में 8 एवं पुष्पराजगढ़ में 7 हैं। पुष्पराजगढ़ में कई ग्रामों में अभी तक टीकाकरण का खाता भी नहीं खुला, टीकाकरण टीम दिन भर बैंठ कर खाली हाथ वापस आ जाती हैं किन्तु कोई ग्रमीण टीकाकरण के लिए नहीं आता। ग्रमीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रंतिया हैं जिसे दूर कर लोगों को समझाईस जागरूक किया जायें तभी जिलें में 100 प्रतिशत टीकाकरण संभव होगा, और कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सकता हैं।
ग्रमीण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते पाव
जिलें के शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा हैं वहीं ग्रमीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव बढ़ा हैं। मई माह के 16 दिनों में मात्र दो दिन ही सैकड़े के आंकड़े को पार नहीं कर पाया 14 दिन 100 या उससे अधिक रहा हैं। 1 से 16 मई तक कोरोना जांच रिर्पोट में ग्रमीण क्षेत्रों में 1924 और शहरी क्षेत्रों में 779 संक्रमित हुए।
जिला टीकाकरण अधिकारी एसबी चौधरी ने बताया कि ग्रमीण क्षेत्रों में अभी लोग टीकाकरण के लिए कम आ रहें इसके लिए प्रयास किया जा रहा हैं। ताकि तय समय में जिलें में टीकाकरण का कार्य पूरा किया जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें