https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 मई 2021

फुनगा चिकित्सालय में समय पर इलाज ना मिलने से कोरोना संदिग्ध की मौत


ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति भयावह- शिविर लगा कर परीक्षण,
इलाज की मांग

अनूपपुर। कोरोना संदिग्ध को समय पर इलाज ना मिलने  मौत हो गयी। इसकी शिकायत संभागायुक्त राजीव शर्मा, कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एससी राय से की गयी है। इसका विडियो भी वायरल हुआ।

जानकारी के अनुसार जिले फुनगा चिकित्सालय में कोविड के लक्षणों वाले ग्राम अमलाई, पयारी नं. 1 के संक्रमित का आक्सीजन लेवल कम होते ही फुनगा चिकित्सालय पहुंचे

किन्तु समय से आक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अनूपपुर जिला चिकित्सालय नहीं भेजा गया, और ना ही आक्सीजन लगाया गया।डाक्टर ने कुछ नहीं किया और एंबुलेंस चालक ने बिना डाक्टर के कहे मरीज को जिला चिकित्सालय पहुंचाने से मना कर दिया। कुछ घंटों की इस मशक्कत के बाद  इस व्यक्ति की वहाँ तडफ कर मौत हो गयी। यदि इसे समय पर आक्सीजन लगा दिया जाता तो शायद इसकी जान बच जाती।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने घटना की जानकारी मिलने पर इसकी शिकायत संभागायुक्त शहडोल, कलेक्टर और मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से करते हुए कहा है कि फुनगा में डाक्टर के विरुद्ध शिकायतें हैं। चिकित्सा व्यवस्था सुधार करें तथा डाक्टर के विरुद्ध शिकायतों की सक्षम जांच भी करवाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ते मामलों पर ध्यानाकर्षण करते हुए कहा है कि  पयारी, अमलाई,कदमटोला में सघन कोविड परीक्षण तथा निगरानी की सख्त आवश्यकता है। इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...