पुत्री ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, आरोपी फरार
अनूपपुर। थाना जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेगरहा में 20 मई की रात पति ने घरेलू विवाद पर पत्नी के सिर में सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी है। मामले की शिकायत पुत्री ने पिता के खिलाफ 21 मई को थाने पहुंच कर दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पुन्ना सिंह गोड़ के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी गई।
मृतक की पुत्री के अनुसार 20 मई की रात उसके पिता पुन्ना सिंह गोड़ एवं उसकी मॉ कौशिल्या बाई गोड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, पिता ने गुस्से में आकर घर में रखे सब्बल से मॉ कौशिल्या को मारने दौड़ा, मॉ के घर से भागने पर पिता ने पीछा करते हुए घर के बाहर सिर पर मार जिससे मॉ के सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दोनो पति-पत्नी का नही बनती थी, जिससे कौशिल्या बाई अपने मायका ठेगरहा में बीते 5 माह से रह रही थी,वहीं पुन्ना सिंह गोड़ ड्राइवर था जो अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में ट्रक चलता था और पांच महीने से घर में था, जहां वह 20 मई को फिर से ट्रक चलाने अंबिकापुर जा रहा था जहां उसकी पत्नी ने अपने तीन बच्चो के लिए घर में राशन और कुछ पैसे का जुगाड़ कर घर में रखने के बाद ही अंबिकापुर ट्रक चलाने जाने की बात कही, जिस पर दोनो का विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पुन्ना सिंह ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें