https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 मई 2021

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन नई कार्यकारणी गठित, अध्यक्ष नीरूपमा पटेल,सचिव तृप्ती ठाकुर

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन नई कार्यकारणी गठित, अध्यक्ष नीरूपमा पटेल,सचिव तृप्ती ठाकुर 

अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन नई कार्यकारणी में देश की आधी आबादी को को जिम्मेदारी देते हुए महिला सशक्तिकरण उदारण प्रस्तुत किया हैं। निर्वाचन के बाद नई कार्यकारणी के गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नीरूपमा पटेल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। 3 उपाध्यक्ष सहित जम्बो कार्यकारणी की घोषण की गई हैं। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का निर्वाचन सोमवार को वर्चुलअल ढग़ से हुआ जिसमें वर्ष 2021-2022 के लिए सर्वसम्मति से नीरूपमा पटेल को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं सचिव की जिम्मेदारी तृप्ती ठाकुर को दी गई। कार्यकारणी में तीन उपाध्यक्ष बनाये गयें हैं जिसमें प्रथम उमेश गुप्ता,द्वितिय राजेन्द्र वियाणी एवं तृतीय अमरदीप सिंह,सचिव का दायित्व तृप्ती ठाकुर,सह सचिव लायन सरला भदौरिया, लक्ष्मी गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सरोज वियाणी सह कोषाध्यक्ष, साबिर अली टेमर,राकेश गौतम ट्वेल ट्वीस्टर, रीतू सोनी पीआरओ, पीएस रावतराय चेयरमैन मेम्बरशिप, अशोक शर्मा एलसीआई एफ कोडिनेटर, डां. असीम मुखर्जी क्लब सर्विस चेयरपर्सन, दीपक सोनी  क्लब माकेटिंग चेयरपर्सन निवार्चित किया गया हैं। साथ ही वरिष्ठ लायन चन्द्रकांत पटेल,संतोष अग्रवाल,शिवकुमार गुप्ता, मुकेश ठाकुर, अन्नपूर्णा शर्मा, डा.एससी राय एंव मो. इलियास मंसूरी को डायरेक्टर निर्वाचित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को निवर्तमान अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने बधाई देते हुए आने वाले सत्र हेतु शुभकामनाए दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...