नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा ने सम्हाला पदभार
अनूपपुर। प्रशासनिक फेरबदल में गुरूवार को अनूपपुर कलेक्टर को स्थंनातरित करते हुए पर्यटक विकाश निगम में पदस्थ सोनिया मीणा को अनूपपुर कलेक्टर बनाया था। शुक्रवार की शाम नवागत कलेक्टर सोनिया मीणा ने अनूपपुर पहुचकर कार्यभार सम्हाल लिया हैं।
इस दौरान एडीएम सरोधन सिंह, जिला पंचायत सीईओ मिलिंद नागदेवे,सीएमएचओ डॉक्टर एससीराय सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। ज्ञात हो कि सोनिया मीणा ने कार्यभार चचाई स्थित उच्च विश्राम गृह में कार्यभार सम्हाल। उन्होंने अधिकारियों से कोरोना व अन्य के बारे में जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें