https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 31 मई 2021

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट किशोर की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट किशोर की मौत, दो घायल

अनूपपुर। फुनगा चैकी क्षेत्र अंतर्गत सरैहाटोला के पास &1 मई को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार 17 वर्षीय पारस केवट पिता चेतलाल केवट निवासी सरैहा की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी अनुसार 17 वर्षीय पारस केवट पिता चेतलाल, 1& वर्षीय पुष्पेन्द्र पिता कोमल केवट एवं साहिल केवट तीनों निवासी सरईटोला जो कि सुबह देवगवां गए हुए थे, घर वापस आने के लिए रास्ते में ट्रैक्टर में बैठ गए। जहां ट्रैक्टर चालक चालक नत्थू द्विवेदी सरईटोला नदी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे पारस केवट की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। वहीं कोमल केवट एवं साहिल केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना सूचना आसपास के लोगो एवं राहगीरों द्वारा पुलिस को देते हुए घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फुनगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दब शव को बाहर निकाल पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...