https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 मई 2021

18 से अधिक आयु के बीच के व्यक्तियों का शुरू हुआ टीकाकरण, प्रथम दिन 80 ने लगवाए टीके

अब तक
67231
व्यक्तियों ने लगवाया टीका

अनूपपुर 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। बुधवार को 80 व्यक्तियों ने टीके लगवाए। वहीं आजतक 67231 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के तथा 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 67 हजार 231 व्यक्तियों द्वारा कोविड-१९ टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 661 व्यक्तियों में प्रथम व 7 हजार 570 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज लगवाई है।      

जिले में अब तक 4 हजार 216 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 997 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 532 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 80 व्यक्तियों को प्रथम, 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 430 व्यक्तियों को प्रथम व 1 हजार 215 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 507 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 796 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

18 से अधिक आयु के व्यक्ति रजिस्टे्रशन के उपरान्त ही टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर ने नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति कोविन र्पोटल पर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराने के उपरान्त ही कोविड टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर आवें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...