https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 मई 2021

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने समाज को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर

नवागत कलेक्टर ने पत्रकारों से किया वर्चुअल संवाद

अनूपपुर। कोरोना के संकट को अत्यंत विकट संकट में कोरोना संक्रमण रोकने में नागरिकों समेत मीडिया कर्मियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कोरोना से बचने के एकमात्र तरीके के रूप में हरेक व्यक्ति का अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना जरूरी है। इसके लिए समाज को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।  नवागत कलेक्टर सोनिया मीना ने रविवार को वीडियो कॉफेंन्सिंग के माध्यम से पत्रकारों से संवाद करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागृति को गांव-देहात, कस्बों से लेकर गली-मोहल्ले स्तर पर ले जाना आवश्यक है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक बनी काइसेसमैनेजमेंट कमेटियां भी मानीटरिंग कर रही हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद सभी को पहले की तरह हर स्तर से सतर्क रहने की जरूरत है।

कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहने के लिए मास्क लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, वैक्सीनेशन करवाएं व इसके लिए जन जागरूकता करें, ताकि लोग भ्रांतियों का शिकार ना हों। इस दिशा में किए जा रहे अच्छे कार्यों को प्रचारित करने पत्रकारों से अपील की। कलेक्टर ने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाने के साथ ही जिले के विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...