https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 14 मई 2021

सच्चे अर्थ में पत्रकार -मित्र हैं शिवराज सिंह चौहान - मनोज द्विवेदी


सभी पत्रकारों को कोरोना सुरक्षा घेरे में लेने से प्रदेश के पत्रकारों ने जताया आभार

अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सच्चे अर्थों में पत्रकार- मित्र हैं। कोरोना संक्रमण के बीच समाचार कव्हरेज का कठिन कार्य करने वाले प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोरोना सुरक्षा दायरे में लाकर पत्रकारों एवं उनके परिजनों का मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा कर पत्रकारों को बड़ी चिंता से मुक्त कर दिया है। हम सभी पत्रकार मुख्यमंत्री एवं मप्र सरकार के प्रति आभारी हैं। यह विचार वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता बने मनोज द्विवेदी ने कही। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया, परसुराम जंयती एवं ईद पर्व के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

उन्होने कहा कि प्रदेश के मीडिया के साथियों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी। प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के अधिमान्य और गैर अधिमान्य सभी सदस्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता सरकार करेगी। इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा ।

मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी। सभी मीडिया के साथी करोना महामारी के काल में जन जागरण का धर्म निभा रहे हैं। मध्य प्रदेश में अधिमान्य और गैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है। शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...