https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 मई 2021

जिले में अब तक 66 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना टीका


45 साल से अधिक आयु वालों को 5 केन्द्रों पर 3 मई से लगेगा कोविड 19 का टीका

अनूपपुरजिलें में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए चलाए जा रहें टीकाकरण अभियान में हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स समेत ही 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है।

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर राजस्व, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स समेत 45 से 59 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 66 हजार 525 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 59 हजार 414 व्यक्तियों में प्रथम व 7 हजार 112 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है।      

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 215 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 2 हजार 979 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 428 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 549 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 283 व्यक्तियों को प्रथम व 973 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 487 व्यक्तियों को प्रथम और 1 हजार 611 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

45 साल से अधिक आयु वालों को 5 केन्द्रों पर 3 मई से लगेगा कोविड 19 का टीका

कोविड-19 टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 1 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। 3 मई से जिले के 5 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। जहां टीकाकरण नि:शुल्क किया जायेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी ने बताया कि 3 मई को जिले में कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये 5 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों में सीएचसी कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ एवं बिजुरी में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जायेगा। इसके साथ ही अनूपपुर शहरी क्षेत्र में शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में टीकाकरण किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...