1 जून अनलाक: दुकानदारों को टीकाकरण, बगैर मास्क के सामान देने पर दुकानें होंगी सील
अनूपपुर। 1 जून से प्रदेश में आरंभ होने जा रही अनलॉक की प्रक्रिया पर जिले में अमल के लिए दुकानें, शासन की गाइडलाइन अनुसार 50 फीसद दुकानों को खोलने के किस क्रम को अपनाया जाए। इसके लिए पूरी तैयारी करने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कलेक्टर सोनिया मीना ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में अनलॉक के संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा कर रही थीं।
कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लोगों से बात कर शहरी क्षेत्र में 50 फीसद दुकानें खोलने का निर्धारण करें। दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाएं और उन ग्राहकों को सामान दें, जो मास्क लगाए हों। बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर दी जाएं। दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहरी क्षेत्र में टीकाकरण शुरु कराना सुनिश्चित करें। खण्ड चिकित्सा अधिकारी शिविर लगाकर शत प्रतिशत दुकानदारों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। रेड जोन अथवा जहां ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में गाइडलाइन के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें