https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 मई 2021

लॉकडाउन के उल्लंघन पर एसडीएम अनूपपुर और कोतमा ने की दुकानें सील, वसूला जुर्मना


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए टोटल लॉकडाउन के बाद भी व्यापारिक प्रतिधानों के खोले जाने की लगातार शिकायत पर बुधवार को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने जिला मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में 5 दुकानों पर एवं कोतमा एसडीएम ऋषि सिघंई ने 5 दुकानों पर कार्यवाही की गई।

एसडीएम अनूपपुर ने कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए दुकानों की तीन दिनों के लिए सील किया और सभी दुकानों से 500-500 रूपए का जुर्माना लगाते हुए 2500 रूपए वसूल किए। कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस सहित  राजस्व और नपा अमला मौजूद रहा।

एसडीएम अनूपपुर ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत पांच दुकानों जिनमें 3 किराना, इलेक्ट्रॉनिक सहित कपड़ा दुकान शामिल हैं। सभी दुकानों को तीन दिनों के लिए सील करते हुए 500-500 रुपए का एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार की जाएगी। इसके लिए पूर्व में भी नगरपालिका और पुलिस द्वारा सभी व्यवसायियों को चेतावनी दी गई थी।

कोतमा एसडीएम ऋषि सिघंई ने बताया कि जिले में घोषित लॉकडाउन पर निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर कार्यवाई की गई हैं। किराना दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को सामान पहुंचाएं बावजूद दुकानों के शटर खोलकर भीड़ इक_ी करते हुए बिक्री कर रहे हैं। जिस पर कोतमा की 5 दुकानों को 3 दिनों के लिए सील करते हुए कार्यवाही की गई। जिन दुकानदारों की दुकानें सील की गई उनमें किराना, महामाया कार, शृंगार, कपड़ा दुकान शामिल हैं। इस दौरान पटवारी मयंक चतुर्वेदी, राजीव द्विवेदी, दीपक मिश्रा, राम सिंह एवं नगरपालिका की टीम शामिल रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...