https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 मई 2021

शादी में आये युवक की लाठी से पीटकर हत्या, एक घायल


अनूपपुर
। चौकी वेंकटनगर अंतर्गत ग्राम सिंघोरा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी वेंकटनगर एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल मौके पर पहुंच कर शव का परिक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा बना पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सिंघौरा में निवासरत शंकर सिंह गोंड़ उर्फ भोला की भांजी की शादी शुक्रवार रात थी। बारात जैतहरी के चांदपुर से आई थी, जिसमे  32 वर्षीय कमलेश राठौर उर्फ गुड्डू पिता प्रेमलाल राठौर निवासी महुदा मामा सुनील राठौर निवासी क्योंटार के साथ आया था। शादी वाले घर के कुछ दूरी पर कमलेश ने मामा सुनील को कहा कि मैं आता हूं, इसके बाद वह वहां से चला गया। कुछ समय बाद मामा को फोन करके कहता है कि मामा मुझे यहां मार रहे है, इसके बाद उसका मामा सुनील वहा जाता है कि 3 से 4 लोग उसको भी घेरकर मारने लगते है। जिससे वह बेहोश हो जाता है। होश आने पर वह कमलेश को देखता है तो वह मृत अवस्था में है। जिसके बाद सुनील ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। यह पूरी घटना सुबह लगभग 3 बजे की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीबंद्घ कर जांच में जुट गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...