https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 जून 2021

प्रशासन की मौजूदगी में शुक्रवार को हटेगी मांस दुकानें

प्रशासन की मौजूदगी में शुक्रवार को हटेगी मांस दुकानें

अनूपपुर। सब्जीमंडी अनूपपुर में सब्जी व मीट की दुकान एक साथ लगने पर कई आपत्तियों के बाद मीट मार्केट को निर्धारित स्थल पर दुकान खोले जाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार मांस व्यापारियों को समझाईश दी गई। लेकिन मांस व्यापारियों अबतक दुकानें नहीं हटाई जिस पर राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम १८ जून की सुबह ११ बजे सब्जीमंडी से मांस विक्रेताओं की दुकान हटा कर वार्ड क्रमांक २ में बनाए गए मीट मार्केट में स्थानांतरित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी से मांस की दुकाने हटाने के निर्देश नपा परिसर में एसडीएम, नपाधिकारी, पुलिस व मांस व्यापारियों को १४ जून की बैठक में हटाकर उन्हे अपनी दुकाने पूर्व निधारित स्थान में लगाने के दिए थे किन्तु मांस विक्रेताओं ने अपनी दुकाने पुराने स्थान पर ही रखा। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना ने १७ जून को राजस्व, नपा अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर १८ जून की सुबह लगभग ११ बजे सब्जीमंडी से मीट दुकान हटाने का निर्णय लिया है।

1 टिप्पणी:

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...