https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 जून 2021

अमरकंटक: माधव सरोवर बांध में बनते ही रिसाव,प्रशासन ठेकेदार को पूर्णत:प्रमाण पत्र देने की तैयारी

पहले पुष्कर अब माधव पर लीपा पोती की तैयारी

अनूपपुर। नर्मदा उद्गम अमरकंटक के 9 सरोवरों से गाद निकालने और तालाबों का गहरीकरण का कार्य मानसून से पहले कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पहल चल रहें जीर्णोद्धार कार्य प्रशासनिक देखरेख में हो रहा हैं लेकिन बारिश को देखते हुए आनन-फानन में कार्य पूरा दर्शाया जा रहा है। पिछले वर्ष पुष्कर डैम की दीवार क्षतिग्रस्त होने से पानी का रिसाव होने लगा था अब पुष्कर डैम के आगे अरंडी संगम के पास बने माधव सरोवर के निचले हिस्से से पानी का रिसाव तेजी से होने लगा है जिससे बांध के बरसात के समय क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ गया है।

अमरकंटक में प्रतिदिन हो रही बारिश से कार्य अधूरा रहेंगा प्रशासन इसे पूरा मान कर कार्य से इतिश्री कर पूर्ण का प्रमाण-पत्र ठेकेदार को देने की तैयारी कर ली हैं।

माधव सरोवर बांध में जैसे-जैसे जल का स्तर बढ़ेगा वैसे-वैसे पानी का रिसाव बढ़ता जायेगा। इससे मुख्यमंत्री के मंशानुरूप वर्षा का जल का संरक्षण नहीं हो पाएगा। पिछले माह ही माधव सरोवर बांध का गहरीकरण कार्य हुआ है अभी कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी और कबीर सरोवर का पानी माधव सरोवर बांध में छोड़ा गया है। पानी का भराव अभी पूरी तरह नहीं हो सका है, और रिसाव होने लगा डर है बारिश के पानी का दबाव माधव सरोवर बांध के नुकसान न पहुंचा दे। बांध क्षतिग्रस्त हुआ तो आगे कपिलधारा में यहां का पानी काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं। 

बताया जाता है माधव सरोवर जिसका गहरीकरण कार्य पिछले माह हुआ उसमें जलभराव कार्य को पूरा हुए बगैर कर दिया गया। पहले तीन अन्य पुष्कर बांध, लक्ष्मी सरोवर कबीर सरोवर आते हैं। उद्गम कुंड से प्रवाहित जल पहले पुष्कर बांध में संरक्षित होता है इसके पश्चात जल में लक्ष्मी, कबीर,माधव सरोवर होते हुए कपिलधारा जलप्रपात पहुंचता है। पिछले वर्ष पुष्कर के बाद माधव सरोवर बांध का एक हिस्सा पानी रिसाव होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था तब जल संसाधन विभाग द्वारा मिट्टी डालकर मरम्मत की गई थी। स्थानीय लोगों ने अशंका जाहिर की है कि क्षतिग्रस्त कटाव वाले स्थानों का मरम्मत का ठीक तरह से नहीं हो हुआ होगा तो जल स्तर बढऩे पर माधव सरोवर के टूटने का खतरा बनेगा। पिछले वर्ष कई बांध पानी रिसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे जिनके मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च ब्यारा-न्यारा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...