https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 जून 2021

नागपुर के लिए नियमित ट्रेन सेवा हेतु सांसद ने की पहल,रेलमंत्री को लिखा पत्र

नागपुर के लिए नियमित ट्रेन सेवा हेतु सांसद ने की पहल , रेलमंत्री को लिखा पत्र

अनूपपुर। नागपुर हेल्थ हब होने के कारण प्रतिदिन अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के सैकड़ो लोग इलाज के लिये नागपुर जाना करते हैं। नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा ना होने के कारण मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्षों से इन जिलों के लोग नागपुर ट्रेन की मांग करते रहे हैं। शुक्रवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने इस क्षेत्र के लोगों को नागपुर ट्रेन सेवा हेतु एक बार पुन:पहल करते हुए रेल मंत्री, अध्यक्ष- रेलवे बोर्ड और मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा कर सुविधा बहाल करने की मांग की हैं।

सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में अनुसूचित जन जाति बाहुल्य और पिछडे चार जिले हैं। क्षेत्र में पावर प्लांट,कोयला खदानों के कारण कई राज्यों के कर्मचारी कार्यरत हैं। चिकित्सा और शिक्षा की दृष्टि से नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा की बड़ी आवश्यकता है। क्षेत्र की दो दशक पुरानी मांग है। लेकिन रेल प्रशासन ने जन भावनाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति आज तक नहीं की है। बजट सत्र में मेरे द्वारा रेल विभाग से चर्चा पर नागपुर तक नियमित ट्रेन चलाने के लिये संसद में विषय उठाया गया एवं तब आश्वासन दिया गया था। सांसद ने आग्रह किया है कि वाराणसी से नागपुर वाया प्रयागराज,सतना,कटनी ट्रेन को कटनी, शहडोल, बिलासपुर होते हुए चलायें जाने की बात कहीं हैं। साथ  सांसद ने यह भी मांग की है कि बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस अप - डाउन ट्रेन कोविड के कारण बन्द कर दिया गया था। अनलाक हो जाने के बाद इस ट्रेन का परिचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाना यात्रियों के हित में होगा। साथ ही जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर इसका स्टापेज किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...