जनवरी 21 में पेट्रोल 51.46 रू.बताया रही चर्चा
अनूपपुर। पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही तहसील मुख्यालय में कांग्रेस के लोगो ने ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रर्दशन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक फुंदेलाल सिंह के नेतृत्व सौंपे गयें ज्ञापन में कहा हैं कि पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में लगातार वृद्धि नागरिकों के जीवन को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है। जनवरी 21 मे पेट्रोल 51.46 रू. जो आज 106.&5 रूपये से अधिक हो गया है। डीजल जनवरी 2021 में 81.62 रूपये था जो आज रूपये 97.47 हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे से मंहगाई भी अपने चरम सीमा में है, रसोई गैस, किराना सामान, खाद्य सामग्री आदि सामग्री का मूल्य कई गुना बढ़ गया है। जिससे आमजन की रसोई में सीधा प्रभाव पड़ा है। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आज भी क‘चे तेल की कीमत &7 रू. प्रति लीटर है। सरकार द्वारा लिया जा रहा लगभग 67 रूपये वेट टैक्स में ही यदि कुछ कम कर दिया जाये तो प्रदेश की जनता को कम दामों में डीजल पेट्रोल प्राप्त हो सकेगा। जिससे मंहगाई में भी कमी आयेगी।
ज्ञापन में कांग्रेस ने जनवरी 21 मे पेट्रोल 51.46 रू. बताया हैं जिसे लेकर दिनभर चर्चा में रहें। इस दौरान मुठ्ठी भर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें