https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 24 जून 2021

आपसी विवाद में मजदूर की हत्या में पति-पत्नि गिरफ्तार,भेजें गयें जेल

आपसी विवाद में मजदूर की हत्या में पति-पत्नि गिरफ्तार,भेजें गयें जेल

अनूपपुर। नगरपालिका बिजुरी के धोड़हा मोहल्ला में 17-18 जून की रात दो मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में 29 वर्षीय मजदूर ट्रैक्टर चालक बलराम सिंह गोंड पिता इतवारी सिंह निवासी ग्राम परसवार गाड़ासरई जिला डिंडौरी हाल निवास बिजुरी की मौत हो गई। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को लल्लू उर्फ चुटईया उर्फ सुमेश सिंह गोंड एवं पत्नी ओमवती सिंह परस्ते को पत्नि के ननिहाल ग्राम पाटन गाड़ासरई जिला डिंडौरी से गिरफ्तार करते हुए गुरूवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 18 जून को राम सिंह पिता सुखसेन सिंह मार्को ने बिजुरी थाने में सूचना दी कि 17 जून की रात रूपेश अग्रवाल के बाड़ा में मृतक बलराम सिंह धुर्वे पिता इतवारी सिंह से लल्लू उर्फ चुटईया उर्फ सुमेर सिंह गोड़ एवं उसकी पत्नी ओमवती सिंह परस्ते द्वारा मारपीट कर उसके सिर, माथा व जबड़ा में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटन गाडासरई जिला डिंडौरी से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरेापियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक पूरन लिलहारे, सहायक उपनिरीक्षक अमरलाल यादव, प्रधान आरक्षक रविदास संत, प्रदीप अग्निहोत्री, आरक्षक अनिल मरावी एवं साईबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा की भूमिका की रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...