कलेक्टर तथा एसपी ने नगर का भ्रमण कर नो मास्क,नो सर्विस एवं टीकाकरण की दी समझाईश
अनूपपुर। अनलाक के पहले दिन मंगलवार 1 जून को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए दुकानदारों को जागरूक करने और प्रतिबंधात्मक आदेश के दिशानिर्देशों का पालन हेतु नवागत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधिक्षक एमएल सोलंकी ने पूरे अमले के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर दुकानदारों को नो मास्क नो सर्विस एवं टीकाकरण कराने की समझाईश दी। इस दौरान निर्धारित मापदण्डों के विपरीत खुली दुकानों को 23 दुकानों को बंद कराया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर ही सामान की बिक्री की जाए। जिस ग्राहक ने चेहरे पर मास्क नहीं पहन रखा हो, उसको कोई सामान विक्रय न करें। दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। यदि कोई दुकानदार नो मास्क नो सर्विस के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसकी दुकान को सील कर दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से टीकाकरण करवाकर कोरोना से बचाव एवं संक्रमण काल में सुरक्षित ढंग से व्यवसाय करने के लिए दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने और निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही दुकानें खोलने की समझाईश दी और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सामतपुर तिराहे क्षेत्र के बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजार, चेतना नगर स्थित बाजारों का भ्रमण कर प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करने की दुकानदारों को समझाईश दी।
उधर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने बिजुरी, पसान एवं कोतमा क्षेत्र में बाजारों का भ्रमण कर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार खुली दुकानों को देखा। निर्धारित मापदण्ड के विपरीत खुली दुकानों को बंद कराया। दुकानदारों को मास्क लगाए रखने तथा मास्क लगाए ग्राहकों को ही सामान की बिक्री करने की समझाईश दी। दुकानदारों को सचेत किया कि मापदण्डों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम कमलेश पुरी ने चचाई,अमलाई एवं बरगवां क्षेत्र का दौरा कर लोगों को टीकाकरण करानें की समझाईस दी और टीकाकरण न कराने वाली दुकानों को बंद कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें