https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 जून 2021

सिटीस्केन और ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी पूर्ण,मशीनों का इंतजार

अभी तक निर्माता से लगाने वाले के पास से नहीं आयें उपकरण

अनूपपुर। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षक के रूप में ऑक्सीजन की महत्ता को देखते हुए शासन द्वारा जिले के 37 जिलों के जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस सूची में अनूपपुर जिला चिकित्सालय भी शामिल हैं। यहां प्लांट सम्बंधित तैयारियों को तकनीकि विभाग द्वारा अप्रैल माह से लगातार जमीन सर्वेक्षण के साथ मशीनों को स्थापित करने शेड(कक्ष) का भी निर्माण कराया गया। इसी तरह सिटीस्केन मशीन के लिए भी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। अब दोनों ही उपकरणों का इंतजार हैं।

जानकारी अनुसार दोनों उपकरण माह जून में लगना था किन्तु इसे लगाने वाली कम्पनी के पास अभी तक निर्माता के पास से न मिलने से मामला अटका हैं। चिकित्सालयों का मानना हैं कि हैं कि जुलाई तक दोना ही उपकरण जिला चिकित्सालय को मिल सकतें हैं।

इस कार्य में हो रही देरी की वजह से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को निजी संस्था पर निर्भर होना पड़ रहा है। यदि इस प्लांट की स्थापना हो जाए तो यहां मरीजों को हर समय ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा और जिला चिकित्सालय को भविष्य में ऑक्सीजन की समस्या से जूझना नहीं होगा। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित के लिए मेटरनिटी बिल्डिंग के पास मशीन को सुरक्षित रखे कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह सक सिटीस्केन के लिए शहडोल अथवा छग के शहरों पर निर्भरता बनी हैं। जिससे मरीज और चिकित्सकों का परेशानी का समना करना पडुता हैं।

जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रस्तावित राशि ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को जारी कर दी गई है। जिसके लिए अस्पताल परिसर में ही जगह निर्धारित करते हुए ऑक्सीजन प्लांट के लिए आधारभूत ढांचा भी बनाया जा चुका है। लेकिन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य जिस वेंडर को प्रदान किया गया है उसके द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। वर्तमान में ऑक्सीजन के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर और मेडिकल कॉलेज शहडोल जैतहरी में स्थापित निजी ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन ले रहे हैं।

200 यूनिट ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसी ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी हैं दोनों उपकरण के आने का इंतजार हैं जानकारी मिली हैं कि दोनो ही मशीनें अभी तक निर्माता से लगाने वाले के पास से आई नहीं हैं। सभ्भावना हैं कि माह के अंत तक अच्छी खबर आयेंगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...