प्रशासनिक पहल पर छंगी पढ़ सकेंगी आगें की शिक्षा
अनूपपुर। माता पिता का साया उठने के बाद बेहतर परवरिश और शिक्षा से वंचित छंगी अब प्रशासनिक देखरेख में पढ़ाई जारी रख सकेगी। अनूपपुर तहसील के ग्राम पंचायत पसला के बनबांधा टोला निवासी स्व. माधव महरा की बेटी छंगी का कक्षा नवमी में जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हो और छात्रावास में भी जगह उपलब्ध हो गई है। करीब 10 वर्ष पहले छंगी के पिता का निधन हो चुका है परिवार में वह अकेली रह गई। गांव में अपने चचेरे भाई के साथ अभाव भरा जीवन व्यतीत कर रही है। ग्राम पसला के नीलमणि पांडेय ने यह जानकारी शशिधर अग्रवाल को दी। जानकारी हासिल लेने के बाद पूर्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को पत्र लिखकर शासकीय योजना के जरिए बालिका के शिक्षा और दीक्षा हेतु सहयोग की मांग रखी जिससे की बालिका का भविष्य उज्जवल हो सके।
बालिका ने प्राथमिक माध्यमिक स्तर की शिक्षा ग्राम चटुआ में हासिल की। सहायक आयुक्त जनजाति विभाग पीएन चतुर्वेदी के निर्देश के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया हुई। विद्यालय द्वारा प्रवेश के साथ ही समस्त विषयों की पुस्तकें और कॉपी सहित स्कूल बैग व अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गई। इसी तरह बालिका का कन्या छात्रावास में भी प्रवेश करा दिया गया हैं। इससे बालिका की आगे पढऩे की सभी समस्या से दूर पढ़ाई कर सकेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें