https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 जून 2021

रविवार बंद समाप्त सातों दिवस खुल सकेंगा बाजार,रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेंगा जारी

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जिले में कोरोना संक्रमण के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु धारा 144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1), 72(2) के तहत संपूर्ण अनूपपुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में 27 जून से जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार का जनता कर्फ्यू समाप्त करते हुए रविवार को समस्त अनुमत्य गतिविधियाँ जैसे समस्त दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान,होटल, रेस्टोरेंट आदि खोले जा सकेगें। इस दौरान समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात का कफ्र्यू  पूर्ववत् रहेगा। साथ ही 15 जून को जारी अन्य समस्त नियम पूर्ववत् प्रभावी रहेंगे। इस दौरा कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन करते करना जरूरी होगा। वर्तमान में संचालित थोक, फुटकर सब्जियां, फल, फूल के बाजार यथावत स्थान पर संचालित रहेंगे। थोक एवं कृषक सब्जी मण्डी पूर्व में निर्धारित स्थल में ही संचालित होगी, इसके अतिरिक्त शहर के भीतर अन्य किसी स्थान पर सब्जी मण्डी संचालित नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...