https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 जून 2021

बरौनी-गोंदिया ट्रेन मार्ग परिवर्तन पर सांसद ने रेल मंत्री,महा प्रबंधक को लिखा पत्र जताई आपत्ति

यथावत मार्ग रखने की मांग

अनूपपुर। कटनी - अनूपपुर - बिलासपुर होकर बरौनी - गोंदिया ट्रेन का मार्ग अचानक बदल दिये जाने से इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री एवं रेल महाप्रबंधक को पत्र लिख कर मार्ग बदलने पर आपत्ति जताते हुए ट्रेन का परिचालन कटनी - अनूपपुर-बिलासपुर मार्ग से यथावत रखने की मांग की है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने 16 जून को रेल मंत्री एवं महा प्रबंधक, दपूम रेलवे बिलासपुर (छग) को पत्र लिख कर कहा है कि बरौनी - गोंदिया ( 15231) अप - डाऊन एक्सप्रेस पूर्व में बरौनी- कटनी- अनूपपुर होकर गोंदिया पहुंचती थी। वर्तमान में इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित होने से इस क्षेत्र के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस हेतु ट्रेन का परिचालन पूर्ववत कटनी - अनूपपुर होकर करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इन जिलों से प्रतिदिन हजारों लोग नागपुर इलाज के लिये आना- जाना होता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...