https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 जून 2021

रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक के लिए 101 ने रक्तदाताओं ने बढ़ाया हाथ

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न

अनूपपुर। कोरोना महामारी में रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक और परेशान मरीजों के लिए शनिवार 26 जून का दिन राहतभरा रहा। जहां अनूपपुर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान के लिए अपने हाथ बढ़ाए और रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में न्यायाधीश, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान करते हुए रक्तदान किया।

 26 जून की सुबह न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रभारी राजेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सोनिया मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विधिक प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, भूपेन्द्र नकवाल, रवि साहू, अपर कलेक्टर सरोधर सिंह, एसडीएम विजय डहेरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रक्तदान करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी, न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्तागण, राजस्व व पुलिस अमला सहित कृषि विभाग, पैरा लीगल वालेंटियर्स, एवं शासकीय एवं निजी महाविद्यालय छात्र छात्राओं सहित आमजनों द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं रक्तदान के लिए आई छात्रा बिंदू राठौर का जन्म दिन होने पर जिला न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के द्वारा केक कटवा कर छात्रा का जन्मदिन मनवाया गया। जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...