अनूपपुर। आवास योजना की समस्याओं को लेकर मंगलवार को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में युवक कांग्रेस अमरकंटक ने नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते को ज्ञापन सौंपा।
युवक कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा हैं कि अमरकंटक में वर्षों से निवासरत लोगों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा गया है, प्रशासन ऐसे हितग्राहियों की जांच करा कर अनिवार्य रूप से इस योजना का लाभ दिया जानें की मांग की हैं।
प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने अमरकंटक रहवासियो को जल्द आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अमरकंटक में 1000 से अधिक परिवार विगत 20 वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज हैं, जिन्हें आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे परिवार बराती, बांधा, हिंडलको, जमुनदादर, कपिलासंगम, सहित वार्डो में निवासरत है। जो पात्र होते हुए भी इस योजना से वंचित हैं। इस दौरान युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष वीरू तम्बोली, प्रकाश द्विवेदी,अखिलेश दिवेदी, विनायक दिवेदी, आदित्य जायसवाल, राहुल तोमर, राजेश नागवंशी, रामनरेश पंडित सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थिति रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें