मीट व्यापारियों को मिली नोटिस,शीघ्र दुकानें हटायें के निर्देश
रखी शर्त चोरी छिपे घरों से बेंचने पर हो कार्यवाई
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के मुख्य सब्जी मंडी परिसर में मीट बाजार के संचालन और लगातार नगरवासियों की आपत्ति के बाद शुक्रवार को मौके में पहुचें प्रशासनिक अमले ने व्यापारियों से चर्चा की तो व्यापारियों ने लिखित देने पर एक घंटे में हटाने की बात कहीं। जिसपर नपा ने 18 जून को नोटिस जारी कर हटाने की बात कहीं। किन्तु नोटिस मिलने के बाद भी देर शाम तक दुकानें नहीं हटाई गई। ज्ञात हो कि गत दिनों एसडीएम मांस की दुकाने हटाने के दिए गए निर्देश दियें गये थे जिसमे 18 जून को नोटिस जारी कर मीट कारोबार से जुड़े व्यापारियों को शीघ्र अपने सामानों को नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में बनाए गए मीट बाजार कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद अगर जांच के दौरान कोई भी दुकान सब्जी मंडी परिसर में संचालित होता पाया गया तो सम्बंधित व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एसडीएम के निर्देश पर कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों को मीट कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित कर दिया। लेकिन अधिकांश ने आज-कल की बात कह टालमटोल कर रहें हैं।
वहीं व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन हमें नोटिस जारी कर नगरपालिका की मीट कॉम्प्लेक्स जाने की निर्देश दे रही है। लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा चोरी छिपे अपने घर से ही मीट का कारोबार संचालित करती है। ऐसे में ग्राहकों को चोरी छिपे मुख्य बाजार से ही सामान उपलब्ध हो जाएंगे तो जो व्यापारी कॉम्प्लेक्स में दुकान संचालित करेंगे तो उनको नुकसान उठाना पड़ेगा। इसमें प्रशासन हमें लिखित आश्वासन दें कि सब्जी मंडी बाजार में कोई भी मीट दुकान संचालित नहीं होंगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि पूर्व में लिए गये निर्णयनुसार मांस व्यापारी अपनी दुकानें शीघ्र हटाने के निर्देश दिये गयें हैं। शनिवार को फिर अभियान चलाया जायेग, नहीं हटाने पर कार्यवाई की जायेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें