योग दिवस पर पतंजलि योग समिति में योग व हवन, आश्रमों में संतो ने योग को बताया जरूरी
अनूपपुर। भारतीय संस्कृति की विभिन्न विरासतें कोरोना संक्रमण के कारण नमस्कार कर अभिवादन, प्रणाम आदि पुन: प्रासंगिक हो गई हैं। जिसमे योग शामिल है। योग को आजीविका का साधन बनाने पर भारत सरकार, राज्य शासन, आयुष मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत रूप से जोर दिया गया है। कोरोना संक्रमण काल में प्रभावी नियंत्रण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योग एक महत्वपूर्ण उपाय है। इससे न केवल कोरोना को वरन अन्य कई प्रकार की शारीरिक व्याधियों एवं रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर अनूपपुर जिले भर में लोगो ने घर, आश्रमों में योग कर संदेश दिया कि अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को प्रतिदिन योगकर बढ़ा सकते है। इससे एक नहीं अनेक लाभ है, प्रतिदिन योग करे और स्वस्थ रहें तथा अन्यों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें बूढ़े,बच्चों, युवाओं, महिलाओं ने योग किया।
पतंजलि योग समिति में योग व हवन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग समिति ने सूर्य नमस्कार एवं हवन कर कोरोना नियमों का पालन करते हुए योग दिवस मनाया। पतंजलि योग समिति अनूपपूर में योगचार्य जयप्रकाश नारायण शर्मा ने समिति के सदस्यों सहित सूर्य नमस्कार किया। योगासन में सूर्य नमस्कार के सभी आसनों को करते हुए योग की विधी और इससे होने वाले फायदों को बताया। योगासन के बाद विश्व शांति के एवं वैश्वि महामारी कोरोना के विनाश एवं वातावरण को शुध्द करने हेतु हवन किया।
अमरकंटक में आश्रमों में संतो ने किया योग
आंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीबफार्नी आश्राम अमरकंटक में बालयोगी महामड़लेश्वर लक्ष्मणदास ने योग दिवस पर कई कठिन आसन कर बताया कि योग में सभी रोगों का इलाज संभव है इसके लिए जरूरी है प्रतिदिन योग करना पड़ेगा। साथ ही आश्रम के विद्यार्थीयो ने इस खास दिन इसका महत्व बताया। आश्राम में प्रात: प्रतिदिन योग करते है।
भाजपा का मंडलो में योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा ने जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के मार्गदर्शन में प्रत्येक मंडलों में योगाभ्यास का आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ता पदाधिकारी के अलावा आमजन शामिल हुए। योगाभ्यास के माध्यम से सभी लोगों ने निरोग रहने का संदेश दिया और योग का महत्व से लोगों को अवगत कराया गया। शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इसकी जानकारी योगाभ्यास के माध्यम से प्रदर्शित की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, रोशन पनारिया, प्रमोद सिंह, दिनेश राठौर, विजय बहादुर सिंह, मुकेश पटेल, फुक्कू सोनी, पुष्पेंद्र जैन, राजेश कलसा, सुनील उरमलिया, भूपेंद्र महरा ने अपने अपने मंडल में योगाभ्यास आयोजित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें