कृषि उपज मंडी में थोक सब्जी दुकान लगाने किसानो ने सौंपा ज्ञापन,मंत्री ने किया आश्वश्त
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक २ पटौराटोला स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में थोक सब्जी मंडी को स्थाई किए जाने हेतु मंडी पूर्व उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम पटेल एवं अनिल पटेल के मार्गदर्शन में एक सैकड़ा सब्जी व्यापारियों ने १७ जून को कलेक्ट्रेट पहुंच मंत्री बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जहां ज्ञापन के माध्यम से थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के समस्त किसान जो सब्जी उत्पादन का कार्य करते है, बीते कई वर्षो से छोटी जगह में तकलीफ झेलते हुए सब्जी बेचते थे, जहां आए दिन जगह कम होने की स्थिति में मारपीट की नौमत तक आ जाती रही है। जिस पर उन्होने मंत्री बिसाहूलाल सिंह से कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में सब्जीमंडी में जगह कम होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाने पर प्रशासन द्वारा उक्त थोक सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी परिसर में लगवाया गया। जहां किसानो को सब्जी बेचने के लिए पर्याप्त जगह मिली थी, उक्त स्थान को स्थाई किए जाने की मांग की गई।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किसानो की समस्या को देखते हुए पटौरा टोला स्थित कृषि उपज मंडी परिसर पर ही थोक सब्जी दुकान लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किसानो के लिए कृषि उपज मंडी में नियमित साफ-सफाई करने सहित पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था किए जाने नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर को निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें