https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 जून 2021

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

आवारा श्वानों ने हमलें से दो हिरणों की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक वनपरिक्षेत्र में विचरण करती कपिलधारा पहुंचे दो हिरणों के समूह पर आसपास के आवारा श्वानों ने हमला कर दोनों हिरणों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें एक हिरण की मौत कपिलधारा जल प्रपात में गिरने से वहीं दूसरी की मौत श्वानों के हमले में अधिक खून बहने से हो गई। घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही हैं। जनकारी अनुसार, हिरणों का एक समूह कपिलधारा के पास चरा रहा था। तभी आवारा श्वानों ने हिरणों पर हमला कर दिया गया। इसमें घबराकर एक हिरण कपिलधारा जल प्रपात में गिर गया और हिरण की जान चली गई। वहीं दूसरी श्वानों से जान बचाने कपिलधारा पार्किंग के पास बसी हुई बस्ती में जाकर छुप गया। यहां स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल वनविभाग को सूचना दी गई। मौके पर वन विभाग के रेंजर मिथुन सिसोदिया, रामगोपाल द्विवेदी, पशुचिकित्सक  सहित अन्य लोगों की टीम द्वारा हिरण का इलाज किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिक चोटिल और जख्मी होने के कारण खून का बहाव हो गया, जिसमें हिरण की जान नहीं बचाई जा सकी।

1 टिप्पणी:

  1. कपिलधारा के पास चर रहा था, चरा नहीं रहा था।। भाषा व्याकरण में सुधार वांछनीय है महोदय।।

    जवाब देंहटाएं

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...